दो वर्ष में शिक्षा में सुधार के प्रयास किए: स्मृति ईरानी
मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के परिवर्तन में, स्मृति से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बदले उन्हें अब कपड़ा मंत्रालय सौंपा गया है। मानव संसाधन मंत्रालय का प्रभार प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा गया है। कपड़ा राज्य मंत्री संतोष गंगवार को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है। स्मृति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को यथार्थ में बदलने में सतत सहयोग देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों का धन्यवाद करती हूं।’’ ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय में और अब कपड़ा मंत्रालय में देश की सेवा का अवसर दिया।’’
इसके बाद स्मृति ने गंगवार को कपड़ा मंत्रालय की सेवाओं में सुधार पर बधाई दी। गत माह, सरकार ने कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र के लिए 6000 करोड़ रूपए के संकुल को स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘संतोष गंगवार जी को भारतीय कपड़ा मंत्रालय में उनके योगदान के लिए धन्यवाद और मेरे नये दायित्व के शुभारम्भ में उनकी ओर से सहयोग का आश्वासन दिए जाने पर भी उन्हें धन्यवाद।’’ स्मृति ने कहा, ‘‘हमारे देश के लिए अति महत्वपूर्ण कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र को सशक्त करने के लिए कपड़ा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’'
हमें, यह मैकाले की नहीं, विश्वगुरु की शिक्षा चाहिए।आओ, जड़ों से जुड़ें, मिलकर भविष्य उज्जवल बनायें।।- तिलक
No comments:
Post a Comment
कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे! धन्यवाद -तिलक संपादक