आकर्षक ब्लॉग ग्रह, उपग्रह, और ब्रह्माण्ड विज्ञान के बारे में तक्षशिला और नालंदा विश्व विद्यालयों को अग्नि की भेंट कर वो कहते हैं तुम अज्ञानी होपश्चिम की शिक्षा को ही कल्याण का मार्ग समझाया जाता हैसत्य हम जानते हैंहमें यह नहीं, विश्व गुरु की शिक्षा चाहिए- तिलक संपादक युगदर्पण. 9911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Friday, March 4, 2016

'चाक N डस्टर'

फिल्म 'चाक N डस्टर' लम्बे समय बाद एक श्रेष्ठ कथानक पर बनी श्रेष्ठ मनोरंजन है।
शिक्षा के बारे में, जिस बात को हम वर्षों से कह रहे हैं कि ज्ञान को व्यवसाय न बनाया जाये तथा हमारी जड़ों को खोखला करने वाली नहीं सुदृढ़ करने वाली शिक्षा होनी चाहिए। साथ ही व्यवसायीकरण से ही श्रेष्ठ एवं पूजनीय गुरु के स्थान पर 'चीटर बनते टीचर' के कारण शिक्षा के गिरते स्तर, मात्र नौकरी की योग्यता वाली शिक्षा नहीं मानव को महामानव बनाने वाली शिक्षा, भारत को विश्वगुरु बनाने वाली शिक्षा, देश तथा समाज का भविष्य उज्जवल बनायें।
कुछ इससे मिलते जुलते विषय पर आधारित फिल्म है चाक N डस्टर
जिसमे समर्पित श्रेष्ठ प्रधानाचार्य तथा दो शिक्षिकाओं को हटाकर धंधेबाज स्कूल प् कब्ज़ा कर लेते है। तब एक संघर्ष जन्म लेता है, सत्य और असत्य में। अंत में सत्य की विजय होती है।
https://www.youtube.com/watch?v=sRID06Whu5k&list=PLAE8D099A09257147&index=115
हमें, यह मैकाले की नहीं, विश्वगुरु की शिक्षा चाहिए।
आओ, जड़ों से जुड़ें, मिलकर भविष्य उज्जवल बनायें।।- तिलक 

No comments: